उदयपुर रॉयल वेडिंग: नोरा फतेही ने दी शानदार परफॉर्मेंस, रणवीर सिंह संग डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी लगाए ठुमके
उदयपुर में आयोजित अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी की रॉयल वेडिंग के समारोहों में बॉलीवुड का ग्लैमर पूरी तरह छाया रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। स्टेज पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने दोनों के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। नोरा फतेही की दमदार प्रस्तुति से झूमे मेहमान शाही शादी समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। उनके ऊर्जावान नृत्य ने देश-विदेश से आए मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी देसी गानों पर प्रस्तुति देकर समारोह को और यादगार बनाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:30 IST
उदयपुर रॉयल वेडिंग: नोरा फतेही ने दी शानदार परफॉर्मेंस, रणवीर सिंह संग डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी लगाए ठुमके #CityStates #Udaipur #Rajasthan #SubahSamachar
