Udaipur News: जल सांझी के जरिये दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, पानी पर विभिन्न रंगों से उकेरा संदेश
शहर के कलाकार और समाजसेवी राजेश वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एक अनूठा प्रयास किया। उन्होंने प्राचीन जल सांझी कला के माध्यम से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। इस कला में पानी की सतह पर सूखे रंगों से “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पीएम नरेंद्र मोदी जी” संदेश लिखकर वैष्णव ने अपनी भावनाएं प्रकट कीं। राजस्थान के मेवाड़ में जल सांझी कला लगभग 500 वर्ष पुरानी परंपरा है। इसमें पानी की सतह पर कोयला पाउडर, व्हाइट जिंक और प्राकृतिक रंगों जैसे केसरिया, हरा, सफेद और बैंगनी का उपयोग कर चित्र बनाए जाते हैं। पुराने शहर की बसावट में स्थित जगदीश चौक के गोवर्धननाथ मंदिर में यह कला परंपरागत रूप से प्रदर्शित होती है। सामान्यतः इसमें कृष्ण लीलाओं के दृश्य बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार इसे आधुनिक रूप में प्रधानमंत्री को समर्पित किया गया। राजेश वैष्णव ने करीब 10 घंटे की मेहनत से यह कलाकृति तैयार की। पानी पर तैरते रंगों से संदेश के अलावा भारत का नक्शा और तिरंगा झंडा भी बनाया गया। पारंपरिक आस्था और आधुनिक संदेश का यह संगम दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। ये भी पढ़ें:Narendra Modi:राजस्थान में सेवा पखवाड़ा शुरू: मोदी जन्मदिन पर CM ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू स्थानीय कलाकारों और समाजसेवियों ने वैष्णव के इस प्रयास की सराहना की। उनका मानना है कि जल सांझी कला केवल एक कलात्मक अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने और विरासत को जीवित रखने का जरिया भी है। राजेश वैष्णव बताते हैं कि इस कला की उत्पत्ति लगभग पांच शताब्दी पहले हुई थी। श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिनों में भक्तों को भगवान कृष्ण की लीलाओं का दिव्य अनुभव कराने के लिए जल सांझी बनाई जाती थी। प्राकृतिक रंगों और कोयला पाउडर से पानी की सतह पर रचे गए दृश्य भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव का माध्यम बनते थे। वैष्णव का परिवार 19 पीढ़ियों से इस परंपरा को निभा रहा है। समय के साथ कई कला रूप खो गए, लेकिन जल सांझी आज भी उनके प्रयासों से जीवित है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर प्रस्तुत यह कलाकृति न केवल मेवाड़ी संस्कृति की झलक दिखा रही है, बल्कि इस कला के महत्व को पुनर्जीवित करने का कार्य भी कर रही है। राजेश वैष्णव ने अपने इस शुभकामना संदेश को लेकर कहा कि उनकी यह रचना प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना का प्रतीक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 10:37 IST
Udaipur News: जल सांझी के जरिये दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, पानी पर विभिन्न रंगों से उकेरा संदेश #CityStates #Rajasthan #Udaipur #PmModiBirthdayNarendraModiBirthdayDateModi #ModiBirthdayWishes #HappyBirthdayModi #NarendraModiBirthdayWishes #JalSanjhiArt #SubahSamachar