Pak Crisis: संकट से जूझ रहे पाक को यूएई का सहारा, दो अरब डॉलर के लोन के अलावे एक अरब डॉलर और देगा

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का मौजूदा कर्ज देने और एक अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज देने पर सहमति जताई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। तेजी से घटते विदेशी मुद्रा भंडार और नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस राशि से बड़ी राहत मिलेगी। अबू धाबी में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय ने यह घोषणा की। पाकिस्तान के पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूएई के राष्ट्रपति मौजूदा दो अरब डॉलर के ऋण को आगे बढ़ाने और एक अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण देने पर सहमत हुए हैं। इसके अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और अपने संबंधों को और मजबूत करने के तरीके तलाशे, खासकर व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्र में। उन्होंने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान में कहा गया, "दोनों पक्ष निवेश सहयोग को गहरा करने, साझेदारी को प्रोत्साहित करने और दोनों देशों के बीच निवेश एकीकरण के अवसरों को सक्षम करने पर सहमत हुए।" प्रधानमंत्री शरीफ ने भी बिन जायद को पाकिस्तान की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की। बयान में कहा गया है कि ये तारीखें राजनयिक माध्यमों से तय की जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pak Crisis: संकट से जूझ रहे पाक को यूएई का सहारा, दो अरब डॉलर के लोन के अलावे एक अरब डॉलर और देगा #BusinessDiary #National #PakCrisis #CashStrappedPakistan #SubahSamachar