Una News: दो युवकों से मारपीट, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत क्षेत्र में सोमवार को दो युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अजय कुमार निवासी गांव कैहलवीं, तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने शिकायत में बताया कि 27 अक्तूबर को वह अपने भाई अंकुश कुमार के साथ बाजार से बंगाणा अस्पताल की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक निजी अस्पताल के पास कार चालक दीपू निवासी दनोह, तहसील बंगाणा, और उसके दो साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। शिकायतकर्ता के अनुसार कार चालक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि पहले तुम लोग बच गए थे, अब नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद आरोपी दीपू ने गाड़ी में रखी हॉकी निकालकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जब वे वहां से जाने लगे तो एक काले रंग की आल्टो कार आई, जिसमें से दो व्यक्ति उतरे और उनमें से एक ने अंकुश के सिर पर कड़े से वार किया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:04 IST
Una News: दो युवकों से मारपीट, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप #TwoYouthsWereBeatenUpAndAccusedOfUsingCasteistWords. #SubahSamachar
