Road Accident: मथुरा के सड़क हादसे में अलीगढ़ के दो युवकों की मौत, एक साथी घायल
मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र के गांव बिरहना में 6 नवंबर की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गांव साथिनी के दो युवक परमवीर (25) और अजित (35) की मौत हो गई, उनका एक साथी घायल हो गया। गांव साथिनी निवासी परमवीर उर्फ परम के बहनोई एवं गांव श्यामगढ़ी के प्रधान संजय चौधरी ने बताया बृहस्पतिवार को परमवीर गांव के गौरव (20) और पड़ोसी गांव पटपर के अजित उर्फ दरोगा के साथ बाइक से राया किसी काम से गए थे। रात को करीब 9:00 बजे वापस लौटते समय राया क्षेत्र की बिचपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बिरहना के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस तीनों को राया के अस्पताल में लेकर गई, जहां परमवीर और अजित को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरव का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि अविवाहित परमवीर अपने परिवार का इकलौता पुत्र था उनकी एक बहन है, हादसे की खबर पर उसके पिता बॉबी को अलीगढ़ जेल से पैरोल पर बुला लिया गया है। हादसे में मृत अजित के 14 साल का एक पुत्र और आठ साल की एक पुत्री है। शुक्रवार की शाम को शवों का गांव में शोकाकुल में माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। राया क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु हुई है, तहरीर मिलने पर उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-संजीव कुमार राय, सीओ महावन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:26 IST
Road Accident: मथुरा के सड़क हादसे में अलीगढ़ के दो युवकों की मौत, एक साथी घायल #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #MathuraRoadAccident #YouthDiedInAccident #SathiniAligarh #BirhanaMathura #RayaMathura #AligarhNews #SubahSamachar
