UP Accident: पिता की लाश देख रो पड़े बच्चे...पत्नी बेसुध, युवक को रौंद कर भागा ट्रक चालक; दूसरे की हालत गंभीर
Road Accident in Varanasi: रविवार की देर रात क्षेत्र के कटरिया अंडरपास के समीप पराग पशुआहार के सामने संपर्क मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चंदौली के धीना थाना क्षेत्र के तंबागढ़ निवासी बुद्धू गुप्ता (39) की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा विनय उपाध्याय चोटिल हो गया। घायलावस्था में पड़े युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर परिवारजनों संग मृतक की पत्नी चांदनी भी थाना पहुंची। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता हैं कि बुद्धू गुप्ता अपनी बुलेट बाइक से विनय उपाध्याय को बैठाकर चंदौली से वाराणसी की तरफ आ रहा था। दोनों जैसे ही चंदौली-वाराणसी बॉर्डर कटरिया स्थित पराग पशु आहार के सामने पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े। सड़क की दाहिनी तरफ गिरे बुद्धू गुप्ता को ट्रक रौंदते हुए तेजी से टेंगरामोड़ की तरह भाग निकला। घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक बुद्धू की मौत की खबर लगते हैं, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता महावीर गुप्ता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक एक निजी कंपनी में काम करता था। पति के शव को देख पत्नी रोते रोते बेसुध हो जा रही थी। मृतक को एक बेटा विशाल (13) व बेटी लक्ष्मी (11) वर्ष की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:25 IST
UP Accident: पिता की लाश देख रो पड़े बच्चे...पत्नी बेसुध, युवक को रौंद कर भागा ट्रक चालक; दूसरे की हालत गंभीर #CityStates #Varanasi #UpAccidentNewsToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar
