Korba: जलजीरा के चक्कर में दो युवकों से मारपीट, पीट-पीटकर किया घायल, आरोपी फरार
दाल भात में मुसल चंद वाली कहावत कोरबा में साबित हुई है, जहां सोनू और उसके साथियों ने मिलकर दो युवकों से मारपीट कर डाली और उनका सिर फोड़ दिया। पूरा मामला जलजीरा को लेकर हुआ। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन्होंने अपनी परिचित दुकान से सामान खरीदा था और मारपीट करने वालों ने इस पर एतराज जताया। मानिकपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ग्राहक और दुकानदार के बीच क्या संबंध है इस बारे में दूसरों को क्या लेना देना। लेकिन कोरबा के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मुड़ापार इलाके में सोनू और उसके पांच साथियों ने अपनी अकड़ दिखाने के चक्कर में दो युवकों का सिर फोड़ दिया।अपने हाथ में मौजूद कड़ा का इस्तेमाल करते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने साथी के साथ इस इलाके की एक दुकान में सामान खरीदने गए थे जहां से उन्होंने जलजीरा भी लिया और दुकानदार को बाद में रुपए देने की बात कही। क्योंकि दुकानदार के साथ उनका अपना व्यवहार है और इस पर संचालक को कोई दिक्कत नहीं हुई। इस दौरान शराब के नशे में पहुंचे हमलावरो ने कहां की रुपए अभी देना होगा और इतना कहते ही मारपीट शुरू कर दी। यह सब तमाशा होने पर आसपास के लोग हैरान रह गए कि आखिर हो क्या रहा है। उनकी आपत्ति के बाद मारपीट करने वाले युवक तत्काल यहां से फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें उपचार दिया गया। घायल दिलेश्वर सिह गोड और राज कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं और शराब पीने के लिए रेलवे फाटक के पास दुकान में जलजीरा लेने गए हुए थे जहाँ उनके साथ आधा दर्जन युवकों ने हाथ मुक्का से बेरहमी पीटा और आसपास के लोग तमाशा देखते रहे।दुकान के बाहर सीसीटीवी टीवी भी लगा है जिसमे सारी हरकत कैद है। पीड़ित पक्ष ने मानिकपुर चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और हमला करने वाले सभी तत्वों के नाम भी बताए हैं। पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 20:13 IST
Korba: जलजीरा के चक्कर में दो युवकों से मारपीट, पीट-पीटकर किया घायल, आरोपी फरार #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar