Noida News: रंजिश में दो युवकों पर जानलेवा हमला, 6 पर केस
दनकौर (संवाद)। हतेवा गांव निवासी दो युवकों पर रंजिश में गांव के ही युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। हतेवा गांव निवासी विकास शर्मा 3 अगस्त को दोस्त देवेश के साथ किसी काम से कासना गया था। वहां से लौटते वक्त पीपलका गांव के नजदीक घात लगाए खड़े ऋषभ उर्फ तेली समेत 6 आरोपियों ने डंडा मारकर पीड़ितों की बाइक रोक ली और दोनों पर लाठी-डंडे और तमंचे की बट से जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:32 IST
Noida News: रंजिश में दो युवकों पर जानलेवा हमला, 6 पर केस #TwoYouthsAttackedDueToEnmity #CaseFiledAgainst6 #SubahSamachar