Mandi News: सुंदरनगर में दो युवक चिट्टे संग गिरफ्तार
सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाई मुहिम के तहत मंगलवार देर रात दो युवकों को 4.1 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव भौंण बाड़ी निवासी रोहित (28) और हरिपुर कॉलोनी निवासी आर्यन वर्मा (22) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चमुखा के पास एक स्विफ्ट कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। मौके पर पहुंची टीम को देख ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक ने जेब से कुछ निकालकर बाहर फेंक दिया। जांच में वह 4.1 ग्राम चिट्टा पाया गया। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने चिट्टा और कार कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। भौंण बाड़ी निवासी रोहित पर पहले भी चिट्टे के दो मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:25 IST
Mandi News: सुंदरनगर में दो युवक चिट्टे संग गिरफ्तार #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar