Delhi Accident: तेज रफ्तार का कहर, राजेंद्र नगर में स्कूटी को टक्कर मारकर सड़क पर पलटी कार, दो युवक गंभीर घायल
मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है किहादसा पूसा रोड स्थित पिलर नंबर 96 के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। हादसे मेंएक स्कूटी और कार में जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और कार पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक की पहचान और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना किनपरिस्थितियों में हुई इसका पता लगाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 08:07 IST
Delhi Accident: तेज रफ्तार का कहर, राजेंद्र नगर में स्कूटी को टक्कर मारकर सड़क पर पलटी कार, दो युवक गंभीर घायल #CityStates #DelhiNcr #DelhiAccidentNews #DelhiAccidentNewsToday #DelhiPolice #SubahSamachar
