Mandi News: केलोधार में करंट लगने से दो मजदूर झुलसे, एक रेफर
गोहर (मंडी)। केलोधार क्षेत्र में बुधवार को करीब 11:45 बजे हाई टेंशन लाइन (एचटी) के पोल पर काम करते समय दो मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए। हादसे में झाबे राम और रोशन लाल, दोनों निवासी गांव बह, ग्राम पंचायत थरजूण घायल हो गए हैं। करंट लगते ही दोनों पोल से नीचे गिर पड़े।झाबे राम को बगस्याड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल रोशन लाल को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर एक ठेकेदार के अधीन बिजली बोर्ड का काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को बोर्ड की लापरवाही बताया है। घटना के बाद बिजली बोर्ड की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ने परमिट दिया था। मगर लाइन में करंट कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:31 IST
Mandi News: केलोधार में करंट लगने से दो मजदूर झुलसे, एक रेफर #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar