Noida News: कपड़े की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
फोटो-बिसरख पुलिस ने चोरी का माल और कार बरामद कीमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोेएडा। बिसरख कोतवाली अंतर्गत गैलेक्सी वेगा सोसायटी के सामने साप्ताहिक बाजार में सोमवार रात कपड़े की दुकान पर चोरी का मामला सामने आया। चोरी की वारदात को अंजाम देने आई दो महिलाएं मौके पर ही दुकानदार और स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ ली गईं। जबकि उनका साथी कार छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ललिता निवासी रोजा जलालपुर ने केस दर्ज कराया था कि वह सोमवार देर शाम करीब 8:50 बजे साप्ताहिक बाजार में अपनी दुकान पर रेडीमेड ब्लाउज व पेटीकोट बेच रही थीं। इसी दौरान दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान पर आए। महिलाएं कपड़े देखने लगीं और बातचीत में उन्हें व्यस्त कर दिया। इसी बीच दूसरी महिला और उसका साथी चोरी-छिपे कपड़े व नकदी बैग में रखकर कार में बैठकर जाने लगे।ललिता ने तुरंत देखा कि दुकान से कपड़े और पर्स से करीब 6500 रुपये गायब हैं। उन्होंने शोर मचाते हुए कार का पीछा किया। शोर सुनकर उनके देवर धर्मेंद्र व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और भाग रही कार को घेर लिया। तभी दोनों महिलाओं को कार से उतारकर पकड़ लिया गया, लेकिन कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम जया पत्नी कांतीलाल व बीबी पत्नी मुन्ना निवासी आजादपुर झुग्गी-झोपड़ी थाना आदर्श नगर दिल्ली बताया। तलाशी में जया के बैग से दुकान से चोरी किए गए ब्लाउज बरामद हुए, जबकि बीबी के थैले से ब्लाउज और 700 रुपये नकद मिले। पीड़िता ललिता ने अपने पति और देवर की मदद से दोनों महिलाओं को चोरी के सामान व कार के साथ थाने पहुंचाया और रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 18:26 IST
Noida News: कपड़े की दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार #TwoWomenTheftArrested #SubahSamachar