Budaun News: मुठभेड़ में 50-50 हजार के इनामी दो गोतस्कर गिरफ्तार, दोनों के पैरों में लगी गोली; एक सिपाही घायल

बदायूं जिले में थाना सहसवान पुलिस ने रविवार रात गोकशी के मामलों में वांछित 50-50 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दर्ज मुकदमा में वांछित दो आरोपियों की पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर थाना सहसवान पुलिस ने डीपी कॉलेज के पीछे जंगल, ग्राम खंदक क्षेत्र में घेराबंदी की। मौके पर पहुंचे संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। साजिद के दोनों पैरों में लगी गोली मुठभेड़ में खुर्शीद उर्फ कय्यूम तथा साजिद उर्फ बोना को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी कुंवरगांव के गांव दुगरैया के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार खुर्शीद को दाहिने पैर में और साजिद को दोनों पैरों में गोली लगी है। वहीं मुठभेड़ में सिपाही विजय कुंडू के बाएं हाथ में गोली लगी। तीनों को उपचार को जिला अस्पताल बदायू में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, पांच कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं। सीओ सहसवान अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी गैंगस्टर, गोकशी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 09:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: मुठभेड़ में 50-50 हजार के इनामी दो गोतस्कर गिरफ्तार, दोनों के पैरों में लगी गोली; एक सिपाही घायल #CityStates #Budaun #UttarPradesh #Encounter #Crime #Police #UpPolice #SubahSamachar