Greater Noida Crime: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार और तीन कार बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मोजर बीयर गोलचक्कर के पास रेलवे लाइन किनारे जंगल में मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक अन्य बदमाश को कांबिंग में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियारों के साथ-साथ तीन कार भी बरामद की हैं। गिरोह वाहन चोरी, लूट और हथियारों की तस्करी में लिप्त था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में मोजर बीयर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति रेलवे लाइन के पास जंगल में चोरी व लूट की गाड़ियों के साथ इकट्ठा हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब उन्हें टोका, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना (24) और गोलू उर्फ रवि जाटव (24) घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश नवीन (26) को पुलिस ने जंगल की कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्टल, छह कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक तमंचा, दो कारतूस व एक खोखा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट थार, एक स्कॉर्पियो और एक बलेनो कार बरामद की हैं। बरामद थार और स्कॉर्पियो गाड़ियों के खिलाफ थाना सूरजपुर में पहले से ही मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। वह थाना लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। वहीं गोलू उर्फ रवि जाटव निवासी थाना फोर्निया, महोबा पर भी छह से अधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं। नवीन निवासी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद के खिलाफ भी तीन मामले दर्ज हैं। गैंग संगठित रूप से वाहन चोरी, लूट और हथियारों की तस्करी में लिप्त था। इन पर कई थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं और अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:49 IST
Greater Noida Crime: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार और तीन कार बरामद #CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #GreaterNoidaPolice #GreaterNoidaEncounterToday #SubahSamachar