Noida News: बड़ौत-शामली-दिल्ली के बीच चलेंगी दो ट्रेनें
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने पश्चिमी यूपी के लाखों यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली और बड़ौत के बीच सोमवार से दो नई मेमू ट्रेनों का संचालन होगा। इनमें 12 कोच होंगे। रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 04496 बड़ौत से दिल्ली शाहदरा के लिए संचालित होगी। यह बड़ौत से दोपहर 1:43 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 4:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसका ठहराव बागपत रोड, खेकड़ा, नोली, गोकुलपुर साबोली में होगा जबकि ट्रेन संख्या 04495 शाहदरा से बड़ौत के लिए चलेगी। यह शाहदरा से दोपहर 2:16 बजे प्रस्थान कर शाम 4:38 बजे बड़ौत पहुंचेगी। इसका ठहराव शामली, कांधला, कासिमपुर खेरी में होगा। इनके संचालन से बड़ौत, बागपत रोड, खेकड़ा, कांधला, शामली और आसपास के दर्जनों कस्बों-गांवों के लोगों का दिल्ली आना-जाना बेहद आसान और किफायती हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 15:24 IST
Noida News: बड़ौत-शामली-दिल्ली के बीच चलेंगी दो ट्रेनें #TwoTrainsWillRunBetweenBaraut-Shamli-Delhi #SubahSamachar
