Kanpur News: दो ट्रेनें की गई रिस्टोर, दो के बदले गए समय

कानपुर। आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हो रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो ट्रेनों को रिस्टोर और दो को रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया है। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर-22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस को 20, 22 नवंबर को रिस्टोर किया जाएगा और यह अपने नियमित शेड्यूल के अनुसार चलेगी। इसके साथ 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस को 18 व 20 नवंबर को रिस्टोर किया गया है। इसके अलावा 12304 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस 22 नवंबर को अपने प्रभावी स्टेशन से तीन घंटे 45 मिनट और 12988 अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस भी इसी तिथि पर प्रारंभिक स्टेशन से चार घंटे 50 मिनट की देरी से चलेगी। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur News: दो ट्रेनें की गई रिस्टोर, दो के बदले गए समय #TwoTrainsWereRestored #TheTimingsOfTwoWereChanged #KanpurNagar #UttarPradesh #SubahSamachar