Bareilly News: अवैध रूप से खनन करती दो ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़ी
हाफिजगंज। फैज्जुलापुर गांव में अवैध रूप से खनन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को तहसीलदार ने पकड़कर थाने में खड़ा करा दिया है। रविवार की सुबह तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह को सूचना मिली कि फैज्जुलापुर गांव में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। तहसीलदार ने हलका लेखपाल अर्जुन सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। दो मिट्टी से लदी ट्रॉली मौके पर ही पकड़ ली। मौका मिलते ही चालक भाग गया। तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा था। दो ट्रैक्टर-ट्राॅली को हाफिजगंज पुलिस थाने में खड़ा करवा लिया है। रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:05 IST
Bareilly News: अवैध रूप से खनन करती दो ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़ी #TwoTractor-trolleysCaughtDoingIllegalMining #SubahSamachar
