Death in Accident: बवाना रोड पर कार ने मारी जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना रोड पर एक शादी में शामिल होने जा रहे दो किशोरों की मोटरसाइकिल में कथित तौर पर एक कार की टक्कर लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी यशोदन (18) और रोहिणी सेक्टर 35 निवासी अंश (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि वे छात्र थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रात करीब 11.40 बजे हुई जब बवाना की ओर से आ रही एक कार ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया और बाद में बीएसए अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कार में सवार छह लोगों को भी इलाज के लिए एमवी अस्पताल ले जाया गया। कार चालक की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी आकाश (22) के रूप में हुई है, जो एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम करता है। पुलिस ने बताया कि उसे आगे की चिकित्सा के लिए आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण, मेडिकल-लीगल केस रिपोर्ट और परिस्थितियों के आधार पर, प्रथम दृष्टया लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला बनता है। बीएनएस की धारा 281(1) (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 04:29 IST
Death in Accident: बवाना रोड पर कार ने मारी जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DeathInAccident #SubahSamachar
