Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट भिड़े, लाठी-डंडे चले
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के आरके हॉस्टल में शनिवार रात बीटेक और नॉन बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले। मारपीट के दौरान हॉस्टल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने की चर्चा है।पुलिस के अनुसार, घटना की शुरुआत रात में बिजली चले जाने के बाद हुई। अंधेरे के दौरान एक छात्र से कथित रूप से अभद्रता हो गई। करीब तीन मिनट बाद जैसे ही लाइट आई, दोनों पक्षों के छात्र आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और मुक्कों से हमला किया और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। काफी देर तक हॉस्टल के अंदर हंगामा और अव्यवस्था बनी रही। विवाद बढ़ने पर बीटेक के छात्रों का एक गुट विरोध जताते हुए कुलपति आवास की ओर पहुंच गया और नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने हॉस्टल की लाइट बंद कर विरोध प्रदर्शन भी किया। सूचना मिलने पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी, मेडिकल थाना पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। पुलिस और चीफ वार्डन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। दोनों पक्षों के छात्रों के बयान सोमवार को लिए जाएंगे। इसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हॉस्टल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ छात्रों द्वारा बनाए गए वीडियो भी जांच के लिए सुरक्षित कर लिए गए हैं।सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि अनुशासनहीनता करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:03 IST
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट भिड़े, लाठी-डंडे चले #TwoStudentGroupsClashedAtChaudharyCharanSinghUniversity #LeadingToLathi-charge. #SubahSamachar
