बरसात बनी आफत : बैरू में मकान के दो कमरे, बलाहर में गोशाला जमींदोज

नादौन/कांगू (हमीरपुर)। लगातार हो रही बारिश से ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के गांव बैरू में एक मकान और नौहंगी पंचायत के गांव बलाहर में गोशाला जमींदोज हो गए। इससे दोनों परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार बारिश के बीच पुतड़ियाल के गांव बैरू में जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र रतन चंद का स्लेटपोश मकान जमींदोज हो गया। मकान के दो कमरे पूरी तरह ढह गए हैं, जबकि शेष दो कमरे भी कभी भी गिर सकते हैं। निर्धन परिवार से संबंध रखने वाले जगदीश की हालत दयनीय हो गई है। पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि पंचायत को सूचना मिली थी कि जगदीश का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। एहतियातन परिवार के सदस्य को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है और हल्का पटवारी को इसकी जानकारी दे दी गई है। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार की मदद के लिए प्रशासन से तुरंत राहत की मांग की है।उधर, पंचायत नौहंगी के गांव बलाहर में सलोचना देवी पत्नी मेहर दास की गोशाला अचानक ढह गई। गनीमत रही कि परिजनों ने समय रहते पशुओं को बाहर निकाल लिया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना की जानकारी पटवारी को दे दी गई है। गांववासियों का कहना है कि दोनों ही परिवार निर्धन हैं और बरसात से हुए नुकसान की भरपाई करना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे अपने घर और पशुओं के लिए सुरक्षित छत का प्रबंध कर सकें। बैरू में स्लेटपोश मकान के कमरों को हुआ नुकसान। स्रोत : जागरूक पाठक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरसात बनी आफत : बैरू में मकान के दो कमरे, बलाहर में गोशाला जमींदोज #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar