Muzaffarnagar News: भैसाना चीनी मिल के क्रय केंद्र पर मिली दो प्रतिशत की घटतौली

- जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना क्रय केंद्र बड़ौदा द्वितीय और तृतीय का किया निरीक्षण- बड़ौदा तृतीय केंद्र के तौल लिपिक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित- चीनी मिल के अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए आयुक्त को सूचना भेजीसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। बजाज चीनी मिल भैंसाना के गन्ना क्रय केंद्र बड़ौदा द्वितीय और तृतीय का निरीक्षण किया। क्रय केंद्र तृतीय में दो प्रतिशत की घटतौली पकड़ी गई है। डीसीओ ने तौल लिपिक का लाइसेंस निलंबित कर दिया। चीन मिल के उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए पूरा प्रकरण लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। जिला गन्ना अधिकारी डॉ राजेश धर द्विवेदी ने खांडसारी अधिकारी चंद्रशेखर सिंह और सचिव प्रभारी बुढ़ाना बृजेश कुमार राय के साथ बड़ौदा के दो द्वितीय और तृतीय तौल केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों केंद्रों के तौल लिपिक चार जनवरी से यहीं पर तैनात मिले। इसे तौल लिपिकों के प्रत्येक 15 दिन में रोटेशन प्रणाली के गन्ना एवं चीनी आयुक्त उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशों की अवहेलना माना गया। दोनों तौल कांटों पर ऑफलाइन तौल पाया गया। यह भी देखा गया कि एचएचसी डिवाइस पर तौल वजन प्रदर्शित नहीं हो रहा है। न तो अधिकारियों के मोबाइल नंबर की सूची प्रदर्शित मिली और न ही दंड-तुला लगाया गया था। क्रय केंद्र बड़ौदा तृतीय पर दो प्रतिशत की गन्ना घटतौली पाई गई। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि दोनों क्रय केंद्रों पर पाई गई अनियमितताओं के लिए चीनी मिल के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लखनऊ मुख्यालय को प्रकरण की पूरी जानकारी दे दी गई है। क्रय केंद्र बड़ौदा तृतीय पर तैनात तौल लिपिक महिपाल सिंह के तौल लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: भैसाना चीनी मिल के क्रय केंद्र पर मिली दो प्रतिशत की घटतौली #TwoPercentReductionFoundAtThePurchaseCenterOfBhaisanaSugarMill #SubahSamachar