Meerut News: कैंसर के इलाज के नाम पर आठ लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
दवाखाना संचालक ने हिंदू नाम बताकर वसूली रकम, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजेसंवाद न्यूज एजेंसीकिठौर (मेरठ)। दिल्ली निवासी महिला ने उसके पति का कैंसर का इलाज करने के नाम पर दवाखाना संचालक समेत दो लोगों पर आठ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए किठौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि उक्त लोगों ने हिंदू नाम बताकर उससे इलाज के नाम पर रकम वसूली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र की नेहरू एन्क्लेव कॉलोनी निवासी सुमित्रा देवी ने किठौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उनके 72 वर्षीय पति गंगाशरण कैंसर से पीड़ित हैं। लगभग आठ माह पहले उन्होंने किठौर स्थित गुलशन दवाखाना में पति के इलाज के लिए संपर्क किया था। आरोप है कि दवाखाना संचालक गुलशन ने खुद को जोगिंद्र और शहजाद ने अपना नाम रवि बताया। बताया कि वह कैंसर का इलाज करते हैं। उक्त लोगों ने एक सप्ताह की दवा का खर्च 21 हजार रुपये बताया था। उन्होंने आठ माह में संचालकों को आठ लाख रुपये दिए लेकिन दवा से उसके पति के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। उनकी तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद गंगाशरण को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि जब इसकी शिकायत संचालकों से की तो उन्होंने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सुमित्रा देवी की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी गुलशन व शहजाद निवासी थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़ को कस्बा स्थित हापुड़ अड्डे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 17:44 IST
Meerut News: कैंसर के इलाज के नाम पर आठ लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार #TwoPeopleWereArrestedForCheatingOfRs8LakhInTheNameOfCancerTreatment. #SubahSamachar
