UP: पिता से थप्पड़ का बदला...छह साल के बच्चे की गला घोंटकर ली जान, दो दोषियों को उम्रकैद की सजा
एडीजे विशेष डकैती रवींद्र कुमार की कोर्ट ने एक जघन्य हत्याकांड के दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला 19 दिसंबर 2023 को थाना रामगढ़ क्षेत्र में हुआ था। थप्पड़ मारे जाने की बेइज्जती का बदला लेने के लिए एक दोस्त के 6 साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट ने दोनों दोषियों पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कश्मीरी गेट मोहल्ले के रहने वाले राशीद का छह साल का बेटा अबूजर 19 दिसंबर 2023 की रात को लापता हो गया था। अगले दिन उसका शव घर के पास ही कूड़े के ढेर में मिला था। बच्चे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने राशीद के दो दोस्त बिलाल निवासी कश्मीरी गेट और हाशिम निवासी कोहनूर रोड, जाटवपुरी, रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाशिम रंगाई-पुताई का काम करता था। उसका बच्चे के पिता राशीद से घटना से करीब 25 दिन पहले विवाद हुआ था। राशीद ने उस समय हाशिम को थप्पड़ मार दिए थे। हाशिम फिल्म देखने का शौकीन था। उसे राशीद से बदले के लिए उसके बेटे अबूजर की हत्या करने का ख्याल बॉलीवुड की फिल्म एनिमल देखने के बाद आया था। हाशिम ने 19 दिसंबर 2023 की शाम को राशिद को बुलाया और एक स्थान पर उसके साथ शराब पी व नॉनवेज खाया। शराब पीने के दौरान हाशिम ने बदला लेने की अपनी भावना को जाहिर नहीं होने दिया। इसके बाद बिलाल और हाशिम, राशीद के घर पहुंचे। दोनों ने अबूजर को टॉफी और 10 रुपये का सामान दिलाने का लालच देकर बुलाया। इसके बाद बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। एडीजे विशेष डकैती कोर्ट ने दोनों आरोपियों को मासूम की हत्या के लिए दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा और 2-2 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मजबूत साक्ष्य और गवाही के सहारे मिला मासूम के परिवार को इन्साफ इस केस में पुलिस ने बेहद सटीक विवेचना की और मजबूत साक्ष्य, गवाह कोर्ट में पेश किए। इसके अलावा अभियोजन पक्ष ने मजबूती के साथ पैरवी करते हुए सभी साक्ष्यों व गवाहों को परीक्षित कराया। सबसे अहम गवाह खुद बच्चे की बहन रही, जिसने अबूजर को ले जाते हुए बिलाल और हाशिम को देखा था। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद करते हुए मौके से काफी साक्ष्य भी एकत्रित किए थे। साक्ष्यों की पुष्टि के लिए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट भी ली थी। ये भी पढ़ें-UP:पांच साल के मासूम की गड्ढे में गिरकर माैतघर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था, परिवार में मचा कोहराम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:03 IST
UP: पिता से थप्पड़ का बदला...छह साल के बच्चे की गला घोंटकर ली जान, दो दोषियों को उम्रकैद की सजा #CityStates #Firozabad #CourtOrder #SubahSamachar
