UP Accident: छात्रा समेत दो की मौत...नवरात्र के पहले दिन परिवार में मातम; इकलौती बेटी की लाश देख मां बेहोश

Road Accident in Bhadohi: औराई जिले के दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में 12वीं की छात्रा समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पहली घटना घोसियां के बुआजी के इनारा के समीप हुई। जहां ट्रेलर की चपेट में आने से छात्रा शगुन सिंह (17) निवासी जाठी की मौत हो गई। दूसरी घटना अमवां के पास हुई। जहां चार पहिया की चपेट में आने से रहमान (12) निवासी चमनगंज घोसियां की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल परवेज आलम को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। औराई के जाठी निवासी अजय सिंह की बेटी शगुन गोपीगंज एक निजी कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। प्रतिदिन की तरह वह सोमवार को स्कूल से छुट्टी होने पर घर लौट रही थी। बुआजी के इनारा के समीप वह सड़क पार करने लगी। उसी दौरान दो वाहनों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर लदे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident: छात्रा समेत दो की मौत...नवरात्र के पहले दिन परिवार में मातम; इकलौती बेटी की लाश देख मां बेहोश #CityStates #Bhadohi #Varanasi #UpAccidentNewsToday #RoadAccidentsInIndia #BhadohiPolice #BhadohiNews #SubahSamachar