Etah News: सड़क हादसों में गेस्ट हाउस संचालक समेत दो की माैत, तीन लोग घायल; परिवारों में मचा कोहराम

बाजार कर घर लौट रहे गेस्ट हाउस संचालक समेत दो की सड़क हादसों में मौत हो गई। एक घटना कोतवाली देहात के गांव हीरापुर के पास हुई। दूसरे हादसे में पति के साथ ननद के घर जा रही बाइक सवार महिला की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों ही हादसों में 3 लोग घायल हुए हैं। इनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। गांव नगला गंगी थाना सकीट निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि भांजा अरविंद कुमार (55) बचपन से ही हमारे यहां ननिहाल में रह रहा था। मूल रूप से मारहरा थाना क्षेत्र के गांव समोखर निवासी अरविंद चार भाइयों में सबसे बड़ा था। कस्बा सकीट में चपरई मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस का संचालन करता था। बुधवार को बाजार करने एटा गया था। वहां से दोपहर लगभग 2 बजे घर लौट रहे थे। इनकी बाइक सकीट मार्ग पर स्थित गांव हीरापुर के पास पहुंची तभी सामने से दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में अरविंद के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार रंजीत और विशाल निवासी गंगनपुर कोेतवाली देहात गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजन को जानकारी देते हुए घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। रंजीत और विशाल का इलाज चल रहा है। गांव अकबरपुर थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद निवासी मोहित ने बताया कि पत्नी आरती (23) को बाइक पर साथ लेकर बहन के घर गांव नगला खंजी थाना सोरों जिला कासगंज जा रहा था। रास्ते में थाना रिजोर के गांव वृंदावन के पास मोड़ पर कार की चपेट में आने से दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने आरती को मृत घोषित कर दिया। घायल मोहित का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: सड़क हादसों में गेस्ट हाउस संचालक समेत दो की माैत, तीन लोग घायल; परिवारों में मचा कोहराम #CityStates #Etah #UpPolice #SubahSamachar