Meerut News: ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार सेना के जवान समेत दो की मौत

मेरठ रोड पर मंगलवार सुबह राफन चौराहे से आगे गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक ने बुलेट बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुरा बहमनशोरा निवासी दो दोस्त शिवम कुमार (28) और मोहित उर्फ भूरे (30) की मौके पर मौत हो गई। शिवम भारतीय सेना में जवान थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसा सुबह करीब 11.30 बजे राफन चौराहे से लगभग 200 मीटर आगे हुआ। जानकारी के अनुसार शिवम सोमवार को ही छुट्टी पर घर आए थे। किसी आवश्यक कार्य से वह अपने गांव के दोस्त मोहित के साथ मेरठ जा रहे थे। तभी ट्रक ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों युवक ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक हादसे के बाद भाग गया। सीओ पंकज लवानिया और क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई। शिवम अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। पुलिस ने गन्ने से लदे ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ट्रक चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।मंजर देख कांप उठे लोगहादसा इतना भयावह था कि हर कोई सिहर उठा। दोनों युवकों की मौत ट्रक के पहियों के नीचे आकर सिर कुचलने से हुई। शिवम ने हेलमेट पहन रखा था। इसके बावजूद उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मेरठ रोड पर यातायात भी बाधित रहा। शिवम की दो वर्ष पहले शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं है। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। मोहित अविवाहित था। खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बेलगाम हो रहे ओवरलोड वाहन मवाना। ओवरलोड वाहनों से लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर इतिश्री कर लेती है। ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर दिन और रात में थाने के सामने से ही गुजरते हैं। मुुख्य मार्ग पर इंटर कालेज, डिग्री और पब्लिक स्कूल भी हैं। कभी भी ओवरलोड वाहनों से यहां बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार लोगों ने ओवरलोड वाहनों के नगर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार सेना के जवान समेत दो की मौत #TwoPeopleIncludingABullet-riddenArmySoldierDiedInATruckCollision. #SubahSamachar