UP News: दुकानदार पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, लेनदेन के विवाद में चले लात घूंसे...मारपीट का वीडियो वायरल

नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज के सामने चाय की दुकान पर रुपये के लेनदेन में दो लोगों ने दुकानदार को लात घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद आरोपियों ने जबरन व्यक्ति को कार में खींचने का भी प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दी। पिटाई की वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यक्ति ने दो व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। मोहल्ला अर्जुननगर निवासी रोहित कालड़ा ने बताया कि वह ट्रांस्पोर्ट कंपनी का कार्य करता है। उनकी दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज के सामने चाय की दुकान है। उनका मोहल्ला त्रिवेणीगंज निवासी एक व्यक्ति के साथ ट्रांस्पोर्ट के लेनदेन का हिसाब बकाया है। उन्होंने 75 हजार रुपये अपने खाते से व्यक्ति के खाते में हस्तांत्रित कर दिए थे। जल्द बकाया रुपये देने की बात उन्होंने व्यक्ति से की थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग पौने दस बजे वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी बीच व्यक्ति अपने नौकर के साथ कार में सवार होकर उनकी दुकान पर आया था। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें कार के पास बुलाकर उनके साथ गाली गलौच की थी। इसके बाद वह दुकान के बाहर आकर चारपाई पर बैठ गए थे। आरोपियों ने यहां आकर लात घूसों से उनकी जमकर पिटाई भी की थी। आरोपी उन्हें कार के पास ले गए और उन्हें जबरन कार में खींचने का प्रयास किया। दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें आरोपियों से बचाया था। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर यहां से चले गए थे। पिटाई की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: दुकानदार पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, लेनदेन के विवाद में चले लात घूंसे...मारपीट का वीडियो वायरल #CityStates #Ghaziabad #HapurNews #UttarPradesh #SubahSamachar