Rudraprayag News: दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, हेलिकॉप्टर से भेजा हायर सेंटर

रुद्रप्रयाग। रविवार को केदारनाथ में दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया गया। जिला आपदा आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बाबा केदार के दर्शनों के लिए आए यात्रियों में एक युवक अचानक बेहोश हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों के निर्देश पर युवक को हायर सेंटर भेजा गया। वहीं एक अन्य महिला को बेचैनी, सिरदर्द और शरीर ठंडा पड़ने पर उन्हें भी हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों यात्रियों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया गया। नंदन सिंह ने बताया कि पैदल मार्ग से धाम तक यात्रियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, हेलिकॉप्टर से भेजा हायर सेंटर #TwoPassengers'HealthDeteriorated #TheyWereSentToAHigherCenterByHelicopter #SubahSamachar