Special Trains: दो जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन 19 अक्तूबर से, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे का मुरादाबाद मंडल 19 अक्तूबर से दो जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेनें श्रीगंगानगर-समस्तीपुर के बीच तीन फेरे और श्रीगंगानगर-गोरखपुर के बीच दो फेरों के लिए चलाई जाएंगी। इनका संचालन 19 अक्तूबर से किया जाएगा। इन ट्रेनों में दो एसी तृतीय के कोच, चार स्लीपर व 12 सामान्य कोच लगाए जाएंगे। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता की ओर से जारी सूचना के तहत श्रीगंगानगर से समस्तीपुर के बीच 04731 समस्तीपुर स्पेशल का संचालन 19 अक्तूबर से चार नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से दोपहर 01:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05:47 पर बरेली जंक्शन पहुंचेगी। यहां से 05:49 पर रवाना होकर रात को 11 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में 04732 श्रीगंगानगर स्पेशल समस्तीपुर से रात को एक बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को छह बजे बरेली जंक्शन और यहां से 06:02 बजे रवाना होकर अगली रात को 12:20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। श्रीगंगानगर-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक किया जाएगा। 04729 गोरखपुर स्पेशल दोपहर 1:25 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर अगली सुबह 05:47 पर बरेली जंक्शन और यहां से 05:49 बजे रवाना होकर शाम को 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04730 श्रीगंगानगर स्पेशल शाम को 7:30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगली सुबह 06:22 बजे बरेली जंक्शन और यहां से 06:24 बजे रवाना होकर देर रात 02:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Special Trains: दो जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन 19 अक्तूबर से, रेलवे ने जारी की समय सारिणी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SpecialTrains #Railway #Train #Diwali2025 #SubahSamachar