Noida News: दो नोटिस के बाद भी नहीं लिया एनओसी, कृष्णा अपरा प्लाजा में दोबारा लगी आग
- रविवार रात सेक्टर-18 स्थित प्लाजा के बाहर बने रेस्तरां से शुरू हुई आग इमारत की पांचवीं मंजिल तक पहुंची नंबर - 15 दमकल वाहनों की मदद से एक घंटे में आग पर पाया गया काबू- 8 माह पहले इमारत में लगी थी आग माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। अग्निशमन विभाग के दो नोटिस के बाद भी सेक्टर-18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा प्रबंधन ने फायर एनओसी नहीं लिया। आठ महीने के बाद बिल्डिंग में दोबारा भयंकर आग लग गई। बिल्डिंग के बाहर एक रेस्तरां में रविवार आधी रात के बाद अचानक लगी आग इलेक्ट्रिक वायरिंग और शाफ्ट के जरिये इमारत की पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। देखते ही देखते बिल्डिंग से आग की लपटें निकलने लगीं। घटना में चार दुकानें और ऑफिस को नुकसान पहुंचा। अग्निशमन की टीम ने 15 दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार आधी रात के बाद करीब तीन बजे सेक्टर 18 के कृष्णा अपरा प्लाजा में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग की टीम 15 दमकल वाहनों संग मौके पर पहुंची। मौके पर पता चला कि रात के वक्त बिल्डिंग बंद थी। बिल्डिंग के बाहर रेस्तरां के किचन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग वायरिंग बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। बिल्डिंग के मेन गेट पर ताला लगा था। शटर काटकर फायरकर्मी अंदर दाखिल हुए तब तक इमारत में धुंआ भर गया था। टीम ने बिल्डिंग में लगे कांच के शीशे तोड़कर धुंआ निकाला। इस बिल्डिंग में कई ऑफिस हैं जिसमें कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि रात में बिल्डिंग के अंदर कोई नहीं था। बिल्डिंग की सारी दुकानें भी बंद थीं। बिल्डिंग में दो गार्ड ड्यूटी कर रहे थे हालांकि आग के पांचवें फ्लोर तक पहुंचने से पहले दोनों नीचे आ गए थे। आग से बिल्डिंग में काफी नुकसान हुआ है। कई कमरे और ऑफिस के बाहर रखा सामान जल गया। आग बुझाने के क्रम में वहीं तीन ऑफिस के कांच भी तोड़े गए। इस घटना में बिल्डिंग की इलेक्ट्रिक वायरिंग जल गई। घटना के वक्त अंदर कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कारण बताओ नोटिस, बिजली कनेक्शन बंद कराने के बाद भी एनओसी नहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि आठ महीने पहले इस बिल्डिंग में आग लगी थी। उस वक्त बड़ा हादसा हुआ था। जांच में बिल्डिंग के पास एनओसी नहीं होने की बात सामने आई थी। उस वक्त अग्निशमन विभाग ने दो नोटिस और एक कारण बताओ नोटिस भेजे लेकिन जवाब नहीं मिला। आठ महीने हादसे के बाद बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया गया था लेकिन बाद में बिल्डिंग प्रबंधन ने बिजली चालू करवा लिया। बिल्डिंग सील करने की तैयारी सेक्टर-18 में शहर के बीचों बीच इस बिल्डिंग में 50 से अधिक दुकानें और ऑफिस हैं। इस इमारत में निकास का रास्ता अवरुद्ध है। अब अग्निशमन विभाग फिर से नोटिस भेजने की तैयारी में है। विभाग की ओर से बिजली और पानी की सप्लाई बंद कराने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अग्निशमन विभाग की ओर से बिल्डिंग को सील कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सिलिंडर फटता तो होता बड़ा हादसा आग बिल्डिंग के बाहर बने रेस्तरां की रसोई से शुरू हुई। उस समय वहां चार गैस सिलिंडर रखे थे। अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्तरां से चारों सिलिंडर हटा दिए। अगर इन सिलिंडरों में आग लगती तब बड़ा नुकसान हो सकता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:45 IST
Noida News: दो नोटिस के बाद भी नहीं लिया एनओसी, कृष्णा अपरा प्लाजा में दोबारा लगी आग #TwoNoticesLater #NoNOCWasObtained;FireBreaksOutAgainAtKrishnaAparaPlaza #SubahSamachar
