Ayodhya News: मार्च से बंगलूरू और पुणे के लिए शुरू होंगी दो नई उड़ानें
अयोध्या। हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए मार्च से एयरपोर्ट से दो रूट पर नियमित उड़ानें शुरू की जाएंगी। इनमें अकासा एयर बंगलूरू के लिए और इंडिगो एयरलाइंस पुणे के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी। पिछले सप्ताह स्पाइसजेट की दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट रद्द होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस समय अयोध्या एयरपोर्ट से सीमित संख्या में ही फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। मार्च से नई उड़ानों की शुरुआत होने के बाद कनेक्टिविटी में विस्तार होगा। मौजूदा एयरपोर्ट से नियमित रूप से तीन एयर कंपनियां हवाई सेवा दे रही हैं। अकासा एयर की दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच नियमित उड़ान का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस मुंबई से अयोध्या और अयोध्या से मुंबई के बीच नियमित उड़ान संचालित की जा रही है। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की एक और नियमित सेवा दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच संचालित की जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मार्च से पुणे और बंगलूरू के लिए अकासा और इंडिगो की फ्लाइट शुरू होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:05 IST
Ayodhya News: मार्च से बंगलूरू और पुणे के लिए शुरू होंगी दो नई उड़ानें #TwoNewFlightsToBengaluruAndPuneWillStartFromMarch #SubahSamachar
