Chhattisgarh: बीजापुर मुठभेड़ में दो और नक्सली ढेर, एक दिन पहले मारे गए थे चार; सुरक्षा बलों का अभियान जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जारी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो और नक्सली मारे गए। इसी क्षेत्र में शनिवार को भी चार नक्सली मारे गए थे। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की ताजा घटना जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगलों में सुबह हुई, जहां सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम नक्सल-रोधी अभियान चला रही है। शनिवार को इसी अभियान के दौरान चार नक्सली मारे गए थे। एसपी यादव के मुताबिक, रविवार को मारे गए दोनों नक्सलियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। एसटीएफ और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कोबरा के जवान इस अभियान में शामिल हैं। क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh: बीजापुर मुठभेड़ में दो और नक्सली ढेर, एक दिन पहले मारे गए थे चार; सुरक्षा बलों का अभियान जारी #CityStates #Bijapur #Encounter #NaxalitesKilled #SubahSamachar