Bareilly News: निवेश के नाम पर लाखों रुपये हड़पे... कन्हैया गुलाटी पर दो और एफआईआर, होमगार्ड समेत कई नामजद

बरेली में कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी ने हर ओर ठगी का जाल फैला रखा था। गुलाटी के गैंग में सफेदपोशों के अलावा होमगार्ड भी शामिल थे। दो होमगार्डों के कहने पर भी लाखों रुपये कैनविज में निवेश कराए गए। बारादरी थाने में निवेशकों ने दो अन्य मामले दर्ज कराए हैं, जिसमें कन्हैया गुलाटी और उसके साथी दो होमगार्ड भी नामजद कराए गए हैं। संजय नगर निवासी शिवकुमार ने इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को बताया कि वह होटल में वेटर हैं। कंपनी के लोग रोज होटल में आते थे। इन लोगों ने बड़े-बड़े सपने दिखाए। बातों में आकर जीवन भर की जमापूंजी पचास हजार रुपये कैनविज में लगा दी। एजेंट राहुल मौर्य उर्फ रूपलाल, नरेश मौर्य, प्रवेश मिश्रा, ओपी मौर्य, जगतपाल मौर्य और सोनू चंद्र के कहने पर रकम लगाई थी। राहुल का भाई नरेश मौर्य व प्रवेश मिश्रा होमगार्ड हैं। आरोप लगाया कि यह दोनों भी ठगी में गुलाटी के साथ थे। 2375 रुपये की तीन किस्त उन्हें भेजकर बाकी रकम गिरोह ने हड़प ली। आरोप लगाया कि एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया। दफ्तर पर रुपये मांगने गए तो जान से मारने की धमकी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: निवेश के नाम पर लाखों रुपये हड़पे... कन्हैया गुलाटी पर दो और एफआईआर, होमगार्ड समेत कई नामजद #CityStates #Bareilly #KanhaiyaGulati #Fraud #Fir #Crime #SubahSamachar