Kangra News: ढलियारा चरस मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। पुलिस थाना देहरा ने ढलियारा में पकड़ी चरस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अब मामले में पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का दावा किया है। 22 नवंबर को डीएसपी राजकुमार की अगुवाई में सूरजपुर (ढलियारा) में आरोपी रामपाल के घर पर छापेमारी के दौरान 3.628 किलो चरस, 64,544 रुपये नकद, एक डिजिटल तराजू, कीमती आभूषण और अन्य सामान बरामद किया गया था।पूछताछ में रामपाल ने बताया था कि यह चरस उसे अजय कुमार निवासी चलाली ने पदम निवासी कुल्लू से दिलाई थी। दोनों इनोवा में चरस लेकर बंजार (कुल्लू) से देहरा आए थे। इसमें से 200 ग्राम चरस उसने कमल कुमार उर्फ सुंदरू निवासी दयाल को बेच दी थी। कुछ स्वयं उपयोग की और बाकी 3.628 किलो घर में रखी थी।डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने तीसरे आरोपी अजय कुमार को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है और उसकी इनोवा कार भी जब्त कर ली गई है। चौथे आरोपी कमल कुमार उर्फ सुंदरू को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने 200 ग्राम चरस खरीदी थी। उन्होंने कहा कि देहरा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर पूरे नेटवर्क का पटाक्षेप कर इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों की संपत्ति और वित्तीय जांच शुरूदेहरा पुलिस ने ढलियारा चरस मामले के आरोपियों की वित्तीय जांच शुरू कर दी है। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द आरोपियों द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति को विधि अनुसार अटैच करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: ढलियारा चरस मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar