कोरबा: दो नाबालिग हाथ में हथियार लेकर दे रहे धमकी, दहशत में बस्ती के लोग, किसी से नहीं डरने की दे रहे धमकी
कोरबा कोतवाली थाना अंतर्गत बस्ती में दो नाबालिग हाथ में हथियार लेकर एक युवक को धमका रहे हैं जिनकी उम्र लगभग 11 और 13 साल है एक नाबालिग के हाथ में धारदारदार हथियार रखा हुआ था वही दूसरा नाबालिग हाथ में चाकू रखा हुआ दोनों एक युवक को धमका रहे थे उसे किसी चीज का कोई डर नहीं है वह सीधे चाकू घुसा देगा। युवक के साथ किसी पुराने बात को लेकर विवाद था जिसे लेकर दो नाबालिग हथियार लेकर घिरे हुए थे किसी ने इस विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दे जो अब जमकर वायरल हो रहा है। जब हमने वायरल वीडियो के आधार पर बस्ती में संबंधित लोगों से बातचीत की इस दौरान जानकारी मिली कि दोनों स्कूल नहीं जाते आसपास इसी तरह उत्पात मचाते रहते हैं मारपीट और चोरी जैसी घटना में संलिप्त रहते हैं उनके परिजन भी इसे परेशान है बस्ती में दोनों के नाम से दहशत रहता है लोगों को डर बना रहता है कि कभी किसी के साथ या किसी बच्चे के साथ घटना को अंजाम न दे दे। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार चोरी के मामले में नाबालिग पकड़ा जा चुका है उन्हें पुलिस का कोई डर भाई नहीं है उन्हें पता है कि वह नाबालिक है उन्हें कुछ नहीं होने वाला लोग उनसे डरते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इन दोनों का कोई स्थाई विकल्प निकाले कोई संस्था द्वारा मुख्य धारा या पढ़ाई लिखाई से जोड़ सके ताकि बच्चों का भविष्य आगे उज्जवल हो सके। बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि नाबालिग बच्चों के अपराध से संबंधित कई मामले सामने आते हैं इसे लेकर उनके परिजनों और बच्चों को समझाया जाता है कि वह मुख्य धारा से जुड़े और पढ़ाई लिखाई करें किसी तरह के कोई अपराध में संलिप्त न हो इसे लेकर समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 17:00 IST
कोरबा: दो नाबालिग हाथ में हथियार लेकर दे रहे धमकी, दहशत में बस्ती के लोग, किसी से नहीं डरने की दे रहे धमकी #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar
