Fatehabad: भूना में ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, एक ही घर के दो दामादों की गई जान, गांव में पसरा मातम
फतेहाबादमें भूना-उकलाना रोड पर शनिवार देर रात तूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राली के साथ स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई। टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों एक ही घर के दामाद थे और ससुराल जा रहे थे। वहीं हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें सीएचसी भूना में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान नवनीत पुत्र रमेश कुमार निवासी बठिंडा पंजाब और कुलदीप पुत्र जगतार सिंह गोरखपुर के तौर पर हुई है। कुलदीप बीएसएफ में दिल्ली ड्यूटी पर तैनात था और 15 दिन की छुट्टी लेकर आया हुआ था।घायल बिंदर निवासी पातड़ां पंजाब और नीरज गांव सरेड़ा बरवाला को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले के मुताबिक बठिंडा निवासी नवनीत और फतेहाबाद के गोरखपुर निवासी कुलदीप की शादी गुना में एक ही परिवार में हुई थी। अब परिवार उकलाना शिफ्ट कर गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को कुलदीप अपने साले के साथ भूना आया हुआ था। देर रात को वे उकलाना जा रहे थे। इस दौरान कुलदीप के साढू नवनीत का फोन आया कि वह फतेहाबाद आया हुआ है और उसे भी ससुराल जाना है लेकिन साधन नहीं है। इसके बाद कुलदीप गाड़ी लेकर फतेहाबाद पहुंच गया। नवनीत को लेकर सभी उकलाना जा रहे थे। भूना से उकलाना रोड पर कार पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और कार सवार एक ही घर के दो दामाद की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 11:43 IST
Fatehabad: भूना में ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, एक ही घर के दो दामादों की गई जान, गांव में पसरा मातम #CityStates #Fatehabad #FatehabadAccident #BhunaNews #BhunaUklanaRoad #Accident #SubahSamachar