Himachal Pradesh: भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन पर 402 करोड़ से बनेंगे दो पुल, कोलकाता की कंपनी को सौंपा जिम्मा

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के दो महत्वपूर्ण बड़े पुलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरवीएनएल ने पुलों का 401.98 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है और इनका काम कोलकाता की एक कंपनी को सौंपा है। अनुबंध के अनुसार कंपनी को 30 माह में पुलों का काम पूरा करना होगा। आरवीएनएल ने बताया गया है कि यह अनुबंध अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक निविदा प्रक्रिया के तहत किया गया है। निविदा 28 अक्तूबर 2024 को जारी हुई थी, जिसमें तकनीकी बोली तीन जनवरी 2025 और मूल्य बोली 1 अक्तूबर को खोली गई थी। निविदा के मूल्यांकन के बाद कोलकाता की कंपनी रॉयल इंफ्राकंस्ट्रू लिमिटेड को कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ बोलीदाता घोषित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh: भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन पर 402 करोड़ से बनेंगे दो पुल, कोलकाता की कंपनी को सौंपा जिम्मा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #BhanupaliBilaspurRailLine #RvnlBridgeConstruction402Crore #HimachalNewRailProject #Bhanupali-bilaspur-beriRail #TwoMajorBridges401.98Crore #RoyalInfraconLtdTender #SubahSamachar