Noida News: नोएडा में 50 हजार लावारिस कुत्ते, दो बड़े शेल्टर और 1500 फीडिंग प्वॉइंट बनेंगे
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने कवायद की तेज, 750 डॉग फीडिंग प्वाइंट का टेंडर जारीमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक स्थानों से लावारिस कुत्तों को हटाने की कवायद तेज कर दी है। सोमवार को बैठक कर तैयारी शुरू करेगा। लावारिस कुत्तों के बीमार और हिंसक होने की दशा में रखने के लिए एक-एक हजार की क्षमता वाले दो बड़े डॉग शेल्टर होम बनाएगा। इसके लिए सेक्टर-123 में जगह चिह्नित कर ली है। सेक्टरों और सोसाइटियों में करीब 1500 डॉग फीडिंग प्वॉइंट भी बनाए जाएंगे। शहर में 50 हजार से अधिक लावारिस कुत्तों के होने का अनुमान है।इनमें से 750 डॉग फीडिंग प्वॉइंट बनाने का टेंडर प्राधिकरण ने जारी कर दिया है। डॉग शेल्टर के मामले में अधिकारियों का कहना है कि इनमें शहर में अलग-अलग जगहों से हटाए जाने वाले कुत्तों को रखा जाएगा। खासकर उन लावारिस कुत्तों को रखा जाएगा जिनके व्यवहार में बदलाव आ जाता है या वह हिंसक हो जाते हैं। शेल्टर होम में इनका स्ट्रेलाइजेशन कराया जाएगा। इलाज के बाद उनके मूल स्थान पर छोड़ा जाएगा।अभी घायल कुत्तों का इलाज और स्ट्रेलाइजेशन सेक्टर-94 एनिमल शेल्टर होम में किया जाता है। अभी सेक्टर-34 और 135 शेल्टर में हिंसक और रैबीज वाले कुत्तों को रखकर उनका इलाज किया जाता है। एंटी रैबीज इंजेक्शन देने के साथ व्यवहार में बदलाव के लिए प्रशिक्षण भी देने का दावा है। दोनों शेल्टर होम की क्षमता 25-25 कुत्तों की है। सेक्टर-50 और 93 बी में भी डॉग शेल्टर जल्द शुरू करने की तैयारी है।-------------46.90 लाख आएगी लागतनोएडा प्राधिकरण ने करीब 750 फीडिंग प्वॉइंट बनाने के लिए टेंडर जारी किया है। एजेंसियों से 19 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। तय किए गए काम के मुताबिक फीडिंग प्वाइंट के लिए प्राधिकरण जगह चिह्नित करेगा। प्रत्येक फीडिंग प्वॉइंट पर एक बोर्ड लगेगा और इसे पक्की सतह वाली जगह पर ही बनाया जाएगा। ये फीडिंग प्वॉइंट बनाने में कुल 46.93 लाख की लागत अनुमानित है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये 750 फीडिंग प्वाइंट सेक्टर-72 से 168 तक आबादी वाली जगहों पर चिह्नित किए जाएंगे। बाकी इतने ही और डॉग फीडिंग प्वाइंट सेक्टर-1 से 71 के बीच बनेंगे जिनका टेंडर जल्द जारी किया जाएगा।डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने किया स्वागतनोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने स्वागत किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थल जैसे अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन से लावारिस कुत्तों को तुरंत हटाने के आदेश से काफी राहत मिलेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि नोएडा में आए दिन खबर मिलती है कि सरकारी अस्पताल में उपचार करने गए मरीज को लावारिस कुत्ते ने काट लिया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 19:55 IST
Noida News: नोएडा में 50 हजार लावारिस कुत्ते, दो बड़े शेल्टर और 1500 फीडिंग प्वॉइंट बनेंगे #TwoLargeDogSheltersWillBeBuiltInSector-123And1500DogFeedingPointsWillBeEstablishedAcrossTheCity. #SubahSamachar
