बलरामपुर-रामानुजगंज: डीजल चोरी के शक में दो मजदूरों के साथ मारपीट, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्राम भिलाईखुर्द स्थित लालू के केसर प्लांट में डीजल चोरी के शक में दो मजदूरों से मारपीट करने के मामले में चौकी बरियों पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी बिनोद सारथी पिता बलदेव सारथी (25 वर्ष) निवासी ग्राम बधिमा और वरुण शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा (30 वर्ष) निवासी ग्राम भिलाईखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 नवंबर 2025 की सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच वे दोनों केसर प्लांट में काम कर रहे थे। इसी दौरान सिंघल क्रेशर के मुंशी संजय प्रधान अपने साथियों डॉक्टर, रविशंकर, जे.पी. यादव, मोनू दास, रामलाल और दीपक अग्रवाल के साथ वहां पहुंचे और डीजल चोरी का शक जताते हुए दोनों मजदूरों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। घटना की रिपोर्ट प्रार्थियों ने 7 नवंबर को चौकी बरियों में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने प्रार्थियों व गवाहों के कथन दर्ज किए तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें आरोपियों द्वारा मारपीट की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रविशंकर यादव (22) निवासी कल्याणपुर, जिला सूरजपुर, आनंद बिसी (35) निवासी भिलाईखुर्द, जिला बलरामपुर, मनोज यादव (38) निवासी बादा, जिला बलरामपुर और अनिल कुमार निवासी नवापारा, पड़ौली, जिला सरगुजा शामिल हैं। चारों आरोपियों को 8 नवंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह (चौकी प्रभारी बरियों), प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक विजय गुप्ता, जगन्नाथ केराम, सुरेन्द्र रवि, ईश्वर मरावी और अजय टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही। चौकी बरियों पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रकार की जातिगत टिप्पणी या हिंसक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसे मामलों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलरामपुर-रामानुजगंज: डीजल चोरी के शक में दो मजदूरों के साथ मारपीट, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurRamanujganjNews #BalrampurRamanujganjTodayNews #SubahSamachar