Budaun News: प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के लिए कहे अपशब्द, आरोपी दो मजदूर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बदायूं के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलहरी क्षेत्र में ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कहे। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने दोनों आरोपी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सिलहरी के पास अतुल का ईंट भट्ठा है। यहां काम करने वाले इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नदेरी के रहने वाले मजदूर मोहब्बे अली पुत्र पुत्र दिलशाद व वकील पुत्र अहमद पुत्र नब्बी अहमद ने शनिवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कहे थे। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छह सितंबर को एक वीडियो सामने आया, जिसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपशब्द कहते हुए दो युवक ईंट भट्ठा पर दिख रहे हैं। मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भट्ठे को चिन्हित करते हुए आरोपियों की पहचान कराई गई। रविवार को दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:07 IST
Budaun News: प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के लिए कहे अपशब्द, आरोपी दो मजदूर गिरफ्तार, भेजे गए जेल #CityStates #Budaun #UttarPradesh #PmCm #TwoLaborersArrested #Police #Abusing #SubahSamachar