Punjab News: पोते को ढूंढने निकले दादा की मौत, फिरोजपुर में हादसे ने ली नौजवान की जान

घर से लापता पोते को ढूंढने पंजाब से राजस्थान गए एक व्यक्ति की बीती रात गांव सीतो गुन्नों के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उनका समधी बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। घायल समधी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बठिंडा के गांव बाजिक निवासी मेजर का 11वीं में पढ़ने वाला पोता करीब दो माह पहले घर से लापता हो गया। उसे पूरा परिवार अपने स्तर पर ढूंढ रहा है। सोमवार को मेजर सिंह अपने समधी राजा सिंह के साथ बाइक पर राजस्थान अपने पोते को ढूंढने पहुंचे थे और दोनों गत रात्रि बाइक पर सवार होकर राजस्थान से अपने गांव लौट रहे थे। जब वे सीतो गुन्नों के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में मेजर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि समधी बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। फिरोजपुर: सड़क हादसे में नौजवान की मौत फिरोजपुर के थाना आरिफके के अंतर्गत मोमी फैक्टरी के नजदीक एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है। उधर, थाना आरिफके पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी है। गुरदयाल सिंह निवासी गांव बग्गे वाला ने पुलिस बताया कि उसके मामा का बेटा सुखवंत सिंह निवासी बग्गे वाला व राजू निवासी बस्ती तेगा सिंह वाली बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही मोमी फैक्टरी के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुखवंत व राजू गंभीर जख्मी हो गए। दोनों को फिरोजपुर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद सुखवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना आरिफके पुलिस ने गुरदयाल के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। उधर, पुलिस का कहना है कि हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक का सुराग लगा लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: पोते को ढूंढने निकले दादा की मौत, फिरोजपुर में हादसे ने ली नौजवान की जान #Crime #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #AboharNews #FirozpurNews #AccidentInPunjab #SubahSamachar