Bareilly: मंदिर के पास बाइक समेत नाले में गिरे दो कांवड़िये, लोगों ने बचाया; आंवला में हादसे में किसान की मौत
बरेली में सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर के नाले उफना गए। सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर के पास हादसा हो गया। दो कांवड़िये बाइक समेत नाले में गिर गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कांवड़ियों को बचाया। कड़ी मशक्कत के बाद नाले से उनकी बाइक निकाली गई। उधर, आंवला क्षेत्र में रविवार रात हुए सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई। वह कछला से गंगाजल लेकर लौटे थे। पशुपतिनाथ मंदिर के पास हुआ हादसा शहर के पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद बाहर निकले सुभाषनगर के दो कांवड़िये बाइक समेत 10 फुट गहरे नाले में गिर गए। सुभाषनगर निवासी शिशुपाल और अशोक ने पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। बारिश से मंदिर के पास सड़क पर जलभराव हो गया था। दोनों कांवड़ियों को सड़क पर पानी की वजह से नाले का पता नहीं था, जिससे दोनों बाइक समेत नाले में गिर गए। यह भी पढ़ें-UP News:बरेली में बाइकों की भिड़ंत से दो युवकों की मौत, एक अन्य गंभीर घायल, परिवारों में मचा कोहराम दोनों कांवड़िये बहने लगे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को बचा लिया। सूचना मिलने के बाद बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने मौके पर जाकर तुरंत फायर ब्रिग्रेड को बुला लिया। फायर ब्रिग्रेड की टीम ने प्रयास करके नाले में गिरी बाइक भी निकाल ली। पुलिस और दमकल टीम को धन्यवाद देकर कांवड़िये चले गए। गनीमत रही कि दोनों कांवड़िये को चोट नहीं आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 09:44 IST
Bareilly: मंदिर के पास बाइक समेत नाले में गिरे दो कांवड़िये, लोगों ने बचाया; आंवला में हादसे में किसान की मौत #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #RoadAccident #Kanwariyas #Waterlogging #SubahSamachar