Delhi News: चिड़ियाघर में दो सियार पकड़े गए, बाकी की तलाश जारी

---अधिकारियों ने कहा- आंगतुक सुरक्षित, बाड़े से निकल गए थे तीन से चार सियारसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में अपने बाड़े से बाहर निकल गए दो सियारों को प्रबंधन ने सुरक्षित पकड़कर वापस होल्डिंग एरिया में पहुंचा दिया है। चिड़ियाघर निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि अब भी एक-दो सियार जंगल वाले हिस्से में होने की आशंका है, जिन्हें ढूंढने के लिए चिड़ियाघर की कई टीमें बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह ऑफ-डिस्प्ले होल्डिंग जोन से सियारों के गायब होने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पूरे परिसर में खोज अभियान शुरू कर दिया गया। रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की कि तीन से चार सियार बाड़ों के पीछे जंगल की झाड़ियों में देखे गए थे। वहीं, जॉइंट डायरेक्टर को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं। निदेशक ने बताया, चिड़ियाघर के सभी सीसीटीबी कैमरों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जंगल वाले हिस्सों में ट्रैप केज, स्पेशल ट्रैकिंग स्क्वॉड और सुरक्षा टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा, आंगतुक एरिया में किसी भी तरह का खतरा नहीं है और न ही वहां सियारों के आने के कोई निशान मिले हैं। एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर में कंटेनमेंट प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं। अधिकारियों का मानना है कि सियारों ने अपने बाड़े के पीछे फेंसिंग में बने किसी छोटे गैप से निकलकर जंगल वाले हिस्से में घुसने का मौका पाया। चिड़ियाघर की कई टीमें अब भी पूरे इलाके में तैनात हैं और खोज जारी है। उन्होंने कहा, जब तक सभी सियार सुरक्षित रूप से पकड़ नहीं लिए जाते, सर्च ऑपरेशन बंद नहीं होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: चिड़ियाघर में दो सियार पकड़े गए, बाकी की तलाश जारी #TwoJackalsWereCaughtInTheZoo #SearchIsOnForTheRest #SubahSamachar