Firozabad News: जन्मतिथि विवाद में दो प्रधानाध्यापक निलंबित

- हाईकोर्ट भी जताई थी नाराजगीसंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र में एक छात्रा की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज करने के मामले में दोनों स्कूलों की प्रधानाध्यापिकों को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को बीएसए आशीष पांडेय ने आदेश जारी किया। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में नाराजगी जाहिर की थी।मामला सिरसा खास के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ चुकी छात्रा की आयु को लेकर शुरू हुआ था। इस पर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का रिकार्ड देखकर प्रधानाध्यापकों को तलब किया और कोई ठोस साक्ष्य न मिलने पर उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जताई।हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए बीएसए ने मामले की जांच कराई। दो सदस्यीय में एबीएसए एका और मदनपुर को शामिल किया गया। जांच में पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय में छात्रा की जन्मतिथि 2008 दर्ज की गई थी, जबकि अभिभावकों से कोई साक्ष्य नहीं लिया गया। बाद में उच्च प्राथमिक विद्यालय में जन्मतिथि 2009 दर्ज की गई, जबकि टीसी में 2008 अंकित था। इस मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रमिला श्रीवास्तव और उच्च प्राथमिक विद्यालय की रेखा सेंगर को निलंबित कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: जन्मतिथि विवाद में दो प्रधानाध्यापक निलंबित #TwoHeadmastersSuspendedInDateOfBirthDispute #SubahSamachar