Meerut News: बल्ली से बुग्गी के टकराने पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल
शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में रास्ते में लगी बल्ली से बुग्गी के टकराने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया । थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में रास्ते में बल्ली लगी थी। बल्ली को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने के साथ विवाद हो गया । दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे चले । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पक्ष के मोहम्मद दीन उर्फ मोडा व दूसरे पक्ष के युसूफ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि मोहम्मद दीन उर्फ मोडा ने चिनाई के काम के लिए रास्ते में बल्ली लगाई थी। दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति बुग्गी लेकर वहां पहुंचा तो उसकी बुग्गी बल्ली से टकराई थी। इसी बात को दोनों पक्षों में विवाद बना था। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:46 IST
Meerut News: बल्ली से बुग्गी के टकराने पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल #TwoGroupsClashAfterABuggyHitsAPole #VideoGoesViral #SubahSamachar