Mau News: ठंड लगने से माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राएं अचेत

रतनपुरा। क्षेत्र के हलधरपुर स्थित एक इंटर कालेज में बुधवार को दसवीं कक्षा की दो छात्राएं ठंड लगने से अचेत हो गईं। कालेज प्रशासन ने तुरंत छात्राओं के अभिभावकों को सूचना दी । दोनों छात्राओं को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर रतनपुरा पर पहुंचाया गया। उपचार के बाद छात्राओं की हालत ठीक होने पर घर पहुंचा दिया गया। बुधवार को पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे कक्षा दस की छात्रा काजल (15) अचेत हो गई। कुछ ही देर बाद कक्षा 10 की ही संगीता (15) के पेट में तेज दर्द होने लगा। दोनों छात्राओं की हालत खराब होने पर प्रधानाचार्य को सूचना दी गई। प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक पहुंच गए। कालेज प्रशासन ने तुरंत छात्राओं के अभिभावकों को सूचना दी। साथ ही 108 नंबर एंबुलेंस को भी सूचना दी। काजल के अभिभावक राम भवन राजभर निवासी गहनी एवं कुमारी संगीता के अभिभावक श्रीकिशुन ग्राम मानिकपुर विद्यालय पहुंचे। तब तक 108 नंबर की एंबुलेंस भी पहुंच गई। दोनों छात्राओं को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर रतनपुरा पर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने इन दोनों छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद जब छात्राओं की हालत ठीक हुई तो उनके घर पहुंचा दिया गया। छात्राओं के इस तरह अचानक बीमार पड़ने से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्यालय प्रशासन ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए छात्राओं को चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराया। अभिभावकों को सूचना दी और समय रहते समस्या का निदान हो सका ।इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि शीतलहर को देखते हुए निदेशालय ने माध्यमिक विद्यालयों के शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया है। माध्यमिक विद्यालय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक संचालित होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: ठंड लगने से माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राएं अचेत #MauNews #TwoGirlStudentsOfSecondarySchoolUnconsciousDueToCold #SubahSamachar