Pauri News: जीबीपीआईईटी के दो शिक्षाविदों राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयन

पौड़ी। जिला मुख्यालय के जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी के दो शिक्षाविदों का चयन एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर और टीचर ऑफ द ईयर के लिए हुआ है। डीआईएसटीएफ (देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल) के तहत राज्य स्तरीय सम्मान के लिए जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी की बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. मामता बौंठियाल को एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनोज कुमार पाठक को टीचर ऑफ द ईयर चुना गया है। संस्थान निदेशक प्रोफेसर डॉ. वीके बंगा ने बताया कि इस साल उत्कृष्ट शोध व शिक्षा के क्षेत्र में डीआईएसटीएफ की ओर से शिक्षाविदों को चयनित किया गया है। 14 नवंबर इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: जीबीपीआईईटी के दो शिक्षाविदों राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयन #TwoGBPIETAcademiciansSelectedForStateLevelHonour #SubahSamachar