UP: बचपन से माैत तक नहीं छोड़ा साथ...दो दोस्तों को वाहन ने राैंदा, इकलाैते बेटों की लाश देख फट पड़ा कलेजा
आशीष (32) और विपिन (34) निवासी मोहल्ला गोविंददास सोमवार रात करीब 10:30 बजे खाने के बाद टहलने निकले थे। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से की। मंगलवार को पोस्टमार्टम गृह पर आए परिचितों का कहना था कि दोनों बचपन से साथ पढ़े, साथ खेले और दुनिया भी एक साथ छोड़ गए। मृतक विपिन के चचेरे भाई उमेश सिंह ने बताया कि वह रात में घर पर सो रहे थे। पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि आशीष और विपिन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। अलीगंज कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच और वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:55 IST
UP: बचपन से माैत तक नहीं छोड़ा साथ...दो दोस्तों को वाहन ने राैंदा, इकलाैते बेटों की लाश देख फट पड़ा कलेजा #CityStates #Etah #Agra #UpPolice #SubahSamachar