बरेली में दो दोस्तों की मौत: मोबाइल की लत ने छीन लीं दो परिवारों की खुशियां, ऐसा हुआ हादसा... सहम गए लोग

बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल फोन में रील देख रहे दो किशोरों की रेल इंजन से कटकर मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि कान में ईयर बड्स लगे होने से किशोरों को इंजन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया। इस वजह से यह हादसा हो गया। इस घटना ने दो परिवारों को झकझोर दिया। हादसे के बाद मौके पर क्षत-विक्षत पड़े किशोरों के शवों को देख लोगों की रूह कांप गई। बस्ती में मातम का माहौल था, कई लोग घटना के बाद गम और गुस्सा जताने रेलवे ट्रैक के पास आ गए, पुलिस को बमुश्किल उन्हें हटाना पड़ा। संबंधित खबर-मोबाइल की लत ने ली जान:बरेली में रेल इंजन से कटकर दो छात्रों की मौत, पटरी पर बैठ देख रहे थे रील गांव करमपुर चौधरी निवासी ओमवीर का पुत्र पंकज (12) और इसी गांव के निवासी ऋषिदेव का बेटा आदित्य (14) सोमवार सुबह आठ बजे घर से बाल कटवाने साथ निकले थे। लौटने के बाद दोनों घर के पास रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल फोन में रील देखने लगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों के कान में एक-एक ईयर बड्स लगे थे। इसी दौरान काठगोदाम की ओर से रेल इंजन आ गया। दोनों इंजन की आवाज नहीं सुन सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में दो दोस्तों की मौत: मोबाइल की लत ने छीन लीं दो परिवारों की खुशियां, ऐसा हुआ हादसा... सहम गए लोग #CityStates #Bareilly #Budaun #UttarPradesh #TrainEngine #MobilePhone #TwoFriendsDied #Accident #SubahSamachar