Accident: दौसा में भीषण सड़क हादसा; अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद सांड से भिड़ी बाइक, दो दोस्तों की मौत

दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में सवाई माधोपुर रोड पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई। दो युवकों की मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद दोनों युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़े सांड से जा भिड़े, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कैसे हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर लालसोट की ओर आ रहे थे। बिहारीपुरा के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े सांड से जा टकराई। जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों युवक सड़क पर सिर के बल गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, अस्पताल में चली जिंदगी बचाने की कोशिश लालसोट थाना प्रभारी के सब इंस्पेक्टर सुखराम मीणा ने बताया कि रात करीब 9 बजे हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवकों को लालसोट जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान और दर्ज हुई प्राथमिकी हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान जस्टाना निवासी गोवर्धन मीणा उर्फ काजी मीणा (25) पुत्र गिर्राज प्रसाद मीणा और सूरज महावर (22) पुत्र राधेश्याम महावर के रूप में हुई है। गोवर्धन मीणा के भाई ने लालसोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि दोनों युवक लालसोट आ रहे थे और बिहारीपुरा के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद बाइक सांड से जा भिड़ी। यह भी पढ़ें-Crime:बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट बनाकर हड़पे 78 लाख, दिल्ली बम ब्लास्ट केस में नाम जोड़ने की दी थी धमकी पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Accident: दौसा में भीषण सड़क हादसा; अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद सांड से भिड़ी बाइक, दो दोस्तों की मौत #CityStates #Crime #Dausa #Rajasthan #DausaNews #SubahSamachar